top of page

29 जुलाई से शुरू होगी हज यात्रा

इस आयोजन में हर साल आमतौर पर 25 लाख लोग हिस्सा लेते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण केवल 1000 तीर्थयात्रियों को ही शामिल किया जायेगा.

- Khidki Desk


इस साल हज यात्रा आने वाली 29 जुलाई से शुरू होगी. सोमवार को सऊदी के अधिकारीयों ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि इस साल होने वाली हज यात्रा में कोरोना वायरस के कारण केवल 1000 मुस्लिम तीर्थयात्रियों को ही शामिल किया जायेगा.


इस आयोजन में हर साल आमतौर पर 25 लाख लोग हिस्सा लेते हैं. सउदी के मक्का शहर में यह कुछ दिनों का आयोजन होता है और इसकी तारीख़ इस्लामी कलैंडर के अनुसार, चंद्रमा की स्थिति से निर्धारित की जाती है.


पिहले महीने भी हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब ने घोषणा की थी कि कोरोना के कारण इस साल हज यात्रा में उन्हीं सिमित तीर्थयात्रियों को ही शामिल किया जायेगा जो पहले से ही सऊदी में है.

bottom of page