top of page

ब्राज़ील की बढ़ती मुश्किलें

एक महीने में दो स्वास्थ मंत्रियों के इस्तीफ़े. राष्ट्रपति बोलसोनारो की कोरोना वायरस से निपटने की कार्यशैली से नाराज़गी.

-khidki desk




बीते कुछ हफ़्तों में कोरोना संक्रमण के नए केंद्र बनकर उभरे ब्राज़ील की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। अब ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री नेल्सन टीश ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वे इस पद पर एक महीने से भी कम समय के लिए रहे. एक महीने के अंदर ब्राज़ील में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि स्वास्थ्य मंत्री को अपना पद छोड़ना पड़ा है. माना जा रहा है कि नेल्सन टीश और राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के बीच मतभेद थे. ख़बरों के मुताबिक, बोल्सोनारो ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एंटी मलेरिया ड्रग की अनुमति दी, जबकि दवा के साइड इफैक्टस के कारण टीश इसका विरोध करते आ रहे थे. बता दें कि बोलसोनारो कोरोना संक्रमण को सामान्य फ्लू बताने जैसे अपने बेतुके बयानों से पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं। बोल्सोनारो ने देश भर में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व भी किया है। इधर ब्राज़ील में कोरोना संक्रमण भयावह रफ़्तार से बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है।दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामलों में ब्राजील छठवें स्थान पर है।

bottom of page