हर रोज कितना प्लास्टिक खा लेते हैं आप?
हम चारों ओर प्लास्टिक से घिरे हैं और उसके सूक्ष्म कण कई तरह से हमारा भोजन बन जाते हैं. यह ख़तरनाक़ चीज़ हमारी देह के भीतर जा रही है और गंभीर बीमारियों का कारण बन रही है. इस वीडियो में शुभम गुप्त पुरवार तफ़सील से बता रहें हैं माइक्रो प्लास्टिक की दुनिया के बारे में.