top of page

भारत ने किया तक़रीबन आधे पाकिस्तानी राजनयिकों को निष्कासित

भारत ने उन पर जासूसी करने और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है.

- Khidki Desk



भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के तकरीबन आधे राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है. भारत ने उन पर जासूसी करने और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है.


भारत के विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक़ इसके अलावा भारत इस्लामाबाद स्थित अपने उच्चायोग से भी लगभग इतने ही स्टाफ को कम कर देगा. पाकिस्तान की ओर से अभी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


दोनों देशों के बीच उस समय से रिश्ते तनावपूर्ण हैं, जब तीन सप्ताह पहले भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के दो स्टाफ को यह कहते हुए निकाल दिया था कि वे भारतीय सेना की गतिविधियों की सूचनाएं इकट्ठा कर रहे थे.


इधर पिछले हफ़्ते पाकिस्तान ने भी दो एक भारतीय राजनयिक और एक ड्राइवर को​ हिट एंड रंन के आरोप में हिरासत में लिया था. भारत ने इनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. माना जा रहा है कि भारत ने यह कदम इसी का जवाब देने के लिए उठाया है.

bottom of page