top of page

कोरोना संक्रमण में चीन से आगे निकला भारत

इधर भारत में कोरोना संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या चीन से भी अधिक हो गई है। शुक्रवार को देश में कुल 3,800 संक्रमित मरीज़ मिले जिसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 85,784 हो गई। जबकि चीन में अब तक कुल 84,031 कोरोना के मामले सामने आए हैं.

- Khidki Desk




यह जानकारी अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर ने दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, संक्रमण के मामले में भारत अब दुनिया भर में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। जहां तक कोरोना संक्रमण से हुई मौतों का सवाल है तो भारत अभी चीन से पीछे है। भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2649 तक पहुंच गई है जबकि चीन में मृतकों का आंकड़ा साढ़े चार हज़ार से ऊपर है। हालांकि भारत के हालात चिंताजनक इसलिए हैं क्योंकि 24 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लगाने के बावजूद यहां संक्रमण का ग्राफ पश्चिमी यूरोपीय देशों की तरह नीचे नहीं आ रहा है। जानकारों ने भारत में लॉकडाउन खोलने के नतीजों के प्रति भी आगाह किया है। भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय में शहरों से अपने घरों की ओर भारी संख्या में पलायन कर रहे मजदूरों और उनकी मौतों के चलते भी सुर्खियों में है।

bottom of page