top of page

धीमा पड़ सकता है ईरान का परमाणु कार्यक्रम

ईरान के एटॉमिक एनर्जी ऑर्गनाइजेशन के प्रवक्ता बेहरौज़ कमालवांडी ने कहा है कि आग लगने की घटना का असर ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पड़ेगा.

- Khidki Desk

Representative Image

पिछले हफ़्ते ईरान के नातांज़ न्यूक्लियर संयंत्र में लगी आग से भारी नुक़सान पहुंचा है और ईरान के एटॉमिक एनर्जी ऑर्गनाइजेशन के प्रवक्ता बेहरौज़ कमालवांडी ने कहा है कि इस घटना से ईरान का एडवांस न्यूक्लियर कार्यक्रम धीमा पड़ सकता है.


ईरान की सरकारी न्यूज़ ऐजेंसी IRNA से कमालवांडी ने कहा,


''इस घटना के चलते एडवांस सेंट्रीफ़्यूज़ के विकास और उत्पादान की प्रक्रिया धीमी पड़ सकती है.''

हालांकि कमालवांडी के मुताबिक़ आग लगने की इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.


कमालवांडी ने कहा है कि आग की चपेट में आकर नुक़सान हुई इमारत से बड़ी और अत्याधुनिक उपकरणों वाली एक नई इमारत बना ली जाएगी.

इससे पहले ईरान की शीर्षस्थ सुरक्षा ऐजेंसी ने दावा किया था कि उसने इस घटना के कारणों का पता लगा लिया है लेकिन उसे बाद में सार्वजनिक किया जाएगा. इस बारे में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.


इस बीच कुछ मीडिया संस्थानों ने ईरानी अधिकारियों के हवाले से यह भी कहा कि हो सकता है कि इसकी वजह एक साइबर हमला है और ईरान इस तरह के हमलों का भरपूर जवाब देगा.

bottom of page