इसराएल ने लॉंच किया जासूसी सैटेलाइट
इस इलैक्ट्रो-ऑप्टिकल रिकॉनेसेंस सेटेलाइट का ख़ास मक़सद ईरान की परमाणु गतिविधियों की निगरानी करना है.
- Khidki Desk

इसराएल ने अपनी मिलिट्री इंटेलिजेंस को एक हाई क्वालिटी सर्विलांस मुहैया कराने के मक़सद से एक जासूसी सैटेलाइट लॉंच किया है. सोमवार को इसराएल के रक्षामंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी और कहा, ओफेक-16 नाम के इस सैटेलाइट को सोमवार की सुबह स्थानीय समय के मुताबिक़ चार बजे लॉंच किया गया.
बयान में कहा गया है कि 'इस उन्नत क्षमताओं वाले इलैक्ट्रो-ऑप्टिकल रिकॉनेसेंस सैटेलाइट को कई परीक्षणों से गुजरना होगा.'
बयान के मुताबिक़ उम्मीद की जा रही है कि अगले एक हफ़्ते के भीतर यह सैटेलाइट अपनी पहली तस्वीर भेजेगा.
रक्षा मंत्रालय के इस बयान में इससे अधिक जानकारियां नहीं साझा की गई हैं हालांकि इसराएल क सरकारी रेडियो स्टेान ने बताया है कि इस सैटेलाइट का ख़ास मक़सद ईरान की विवादित परमाणु गतिविधियों पर नज़र रखना है. हालांकि ईरान हमेशा से अपने परमाणु कार्यक्रम का बचाव करते हुए कहता रहा है कि वह उसका कार्यक्रम सैन्य गतिविधियों के लिए नहीं है.