top of page

उम्मीद बरक़रार रखें: कोरोना से संक्रमित 103820 मरीज़ ठीक हुए हैं

इस आंकड़े पर ध्यान दें. दुनिया भर में कोरोना से अब तक संक्रमित हुए 402054 मामलों में मरने वालों की संख्या हालांकि 17,507 की है तो 103820 लोग पूरी तरह ठीक भी हुए हैं.

- खिड़की डेस्क 


कोरोना वायरस का प्रकोप जिस तरह फ़ैला है वह वाकई चिंताजनक है और इसी को देखते हुए विश्व स्वास्थ संगठन ने इसे एक महामारी घोषित किया है. लेकिन अगर इस वायरस से जुड़े आंकड़ों में नज़र डाली जाए तो बेचैनी और अफ़रा-तफ़री भरे इस माहौल में आप कुछ राहत की किरण भी महसूस कर सकते हैं. दुनिया भर में कोरोना से अब तक संक्रमित हुए 402054 मामलों में 103820 लोग पूरी तरह ठीक भी हुए हैं.

दुनिया भर में अब तक 17,507 लोग इस महामारी की चपेट में आकर मारे गए हैं जिनमें से सबसे अधिक 6,077 लोग इटली में मारे गए, जहां स्वास्थ सेवाओं की स्थिति दुनिया भर में दूसरे स्थान पर मानी जाती है. कोरोना से हुई मौतों के मामले में चीन दूसरे स्थान पर है जहां इससे कुल 3,277 मौतें हुई हैं. तीसरा स्थान स्पेन का है जहां 2,800 मौत के मामले दर्ज हुए हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 514 मौतें हुईं.

मौजूदा समय में दुनिया भर में कोविड-19 के 280,727 एक्टिव केसेज़ हैं जिनमें से 4 प्रतिशत यानि 12,358 मामले बेहद गंभीर हैं जबकि शेष 96 प्रतिशत यानि 268,369 मामले माइल्ड कंडिशन में हैं. कोरोना से जुड़े 121,327 मामलों को अब बंद किया जा चुका है जिनमें से 17,507 लोगों की मौत हो गई थी और 103,820 लोग या ठीक/रिकवर हो गए हैं और इनमें से कइयों को अब डिस्चार्ज किया जा चुका है.


आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं और ​खिड़की ने कई विश्वसनीय वेब्साइट्स् से इन्हें क्रॉसचैक किया है.
bottom of page