top of page

'IAEA deal के लिए ईरानी राष्ट्रपति पर हो मुक़दमा दर्ज': ईरानी सांसद

ईरान की संसद में सांसदों एक धड़े का कहना है कि रविवार को परमाणु निगरानी संस्था IAEA और हसन रूहानी सरकार के बीच हुआ समझौता पूरी तरह से ग़ैरकानूनी है और इसके लिए राष्ट्रपति रूहानी सज़ा पाने के हक़दार हैं.

- Khidki Desk


सोमवार को ईरानी संसद में भारी बहुमत से प्रस्ताव पारित किया है कि देश का राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग इस समझौते की समीक्षा करने के लिए देश की न्यायपालिका को रिपोर्ट भेजेगा.


ईरान की संसद में सांसदों एक धड़े का कहना है कि रविवार को परमाणु निगरानी संस्था IAEA और हसन रूहानी सरकार के बीच हुआ समझौता पूरी तरह से ग़ैरकानूनी है और इसके लिए राष्ट्रपति रूहानी सज़ा पाने के हक़दार हैं.


सोमवार को ईरानी संसद में भारी बहुमत से प्रस्ताव पारित किया है कि देश का राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग इस समझौते की समीक्षा करने के लिए देश की न्यायपालिका को रिपोर्ट भेजेगा.


यह रिपोर्ट साफ़ तौर पर कहती है कि रविवार को आईएईए और ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के बीच हुई सहमति दिसंबर में संसद से पास हुए परमाणु मामलों के क़ानून का खुला उल्लंघन है.


और इस क़ानून के मुताबिक़ रूहानी आईएईए को ईरान के परमाणु संयत्रों की जांच की इजाज़त नहीं दे सकते हैं.



bottom of page