
जानें भारत में क्यों हो रही यह ऐप इतनी मशहूर?
'रिमूव चाइना ऐप्स' का दावा है कि वह मोबाइल से चीन की ऐप्स को हटा देती है.
- Khidki Desk

भारत में एक फ्री मोबाइल एप को मई के आख़िरी हफ़्ते के बाद से तक़रीबन 50 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है. एप का नाम है ''रिमूव चाइना ऐप्स''. यह ऐप दावा करती है कि यह आपके मोबाइल से चीन में बनी सारी ऐप्स को डिलीट कर देगी. पिछले दिनों लदाख़ में भारत चीन सीमा पर उभरे विवाद के बाद भारत में चीनी उत्पादों के विरोध ने फिर से उभार पाया है. यह ऐप भी उसी क्रम में डेवलेप की गई है.
भारत में सत्तारुढ़ बीजेपी के समर्थकों का एक तबका ख़ासकर चीन में उत्पादित विदेशी सामान और कंपनियों के बहिष्कार करने के आंदोलन चलाता रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी जब से सत्ता में आए हैं वह विदेशी निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाए जाने पर ज़ोर देते हरे हैं. हालांकि कोरोनावायरस के लॉकडाउन को खोलने के संकेत देते हुए उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनने की भी सलाह दी है.
जयपुर की जिस कंपनी OneTouch AppLabs, ने इस ऐप को डेवलप किया है उसने भी अपने इस ऐप को लॉंच करते हुए इसे 'आम्मनिर्भर भारत' की ओर पहला क़दम बताया है.