जानलेवा हमले में बाल बाल बचे लीबिया के गृहमंत्री
राजधानी त्रिपोली में उनके क़ाफ़िले को निशाना बनाकर अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की.
- Khidki Desk

लीबिया में अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार जीएनए में क़ाफ़ी रसूख़दार माने जाने वाले आंतरिक मामलों के मंत्री फ़ातही बशागा घात लगाकर किए गए जानलेवा हमले में बच निकले हैं.
राजधानी त्रिपोली में उनके क़ाफ़िले को निशाना बनाकर अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. यह घटना तब हुई जब बशागा रविवार को National Oil Corporation के चेयरमैन के साथ एक अहम बैठक में हिस्सा लेकर त्रिपोली लौट रहे थे.
सूत्रों ने बताया कि वह इस हमले में सुरक्षित बच गए. एक हमलावर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया जबकि दो को गिरफ़्तार कर लिया गया.