top of page

काले व्यक्ति की गर्दन घुटने से दबाने पर पुलिसकर्मी सस्पैंड

यह क़दम एक विडियो के वायरल होने के बाद उठाया गया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि यह पुलिस कर्मी उत्तरी लंदन में हथकड़ी लगे एक काले संदिग्ध व्यक्ति की गर्दन को अपने घुटनों के ​नीचे दबाए हुए है.

- Khidki Desk


लंदन की पुलिस फ़ोर्स ने एक गोरे पुलिसकर्मी को एक काले व्यक्ति गर्दन को घुटने से दबाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच जारी है.


यह क़दम एक विडियो के वायरल होने के बाद उठाया गया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि यह पुलिस कर्मी उत्तरी लंदन में हथकड़ी लगे एक काले संदिग्ध व्यक्ति की गर्दन को अपने घुटनों के ​नीचे दबाए हुए है.


विडियो में दिखाई दे रहा है कि नीचे दबा हुआ व्यक्ति चिल्ला रहा है, ''मुझसे दूर होओ... मेरी गर्दन से नीचे उतरो." ''मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, मेरी गर्दन से उतर जाओ।"


मई के आख़िरी हफ़्ते में भी इसी तरह का एक विडियो अमेरिका के मिनिओपोलिस शहर में भी सामने आया था जिसमें गर्दन दबाए जाने से ज्यॉर्ज फ्लॉइड नाम के एक काले अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई थी. उसके बाद पूरी दुनिया में ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का उभार हुआ और आई कांट ब्रीद के नारे गूंजते सुनाई दिए. लंदन की सड़कों में भी यह आंदोलन काफ़ी दिनों चलता रहा.


इधर मैट्रोपोलिटन पुलिस ने इस मामले को जांच के लिए यूके के एक स्वतंत्र पुलिस वॉचडॉग को सौंप दिया है. लंदन के मेयर साबिक़ ख़ान ने इस घटना को चिंताजनक बताते हुए इसकी तुरंत और समग्र जांच के आदेश दिए हैं.

bottom of page