top of page

ब्राज़ील में कोरोना से 50 हज़ार से ज्यादा मौतें दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ब्राजील में अब कुल 10,85,038 मामले और 50,617 मौतें हो चुकी हैं.

-khidki desk




अमेरिका के बाद दुनिया का नंबर 2 कोरोनोवायरस हॉट स्पॉट बने ब्राज़ील में रविवार को आधिकारिक तौर पर कोरोनोवायरस से मरने वालों की संख्या 50, 000 के पार हो गई.


10 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामलों से जूझ रहे इस देश के लिए बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता और एक कमज़ोर होती अर्थव्यवस्था बड़ा खतरा बनता जा रहा है.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ब्राजील में अब कुल 10,85,038 मामले और 50,617 मौतें हो चुकी हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि व्यापक परीक्षण की कमी के कारण संक्रमित लोगों की सही संख्या इससे बहुत अधिक होने की आशंका है.


लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा देश ब्राज़ील, औसतन हर रोज़ 1000 से अधिक मौतों का सामना कर रहा है. राष्ट्रपति जैयर बोलसोनारों की लापरवाही की भी क़ाफ़ी आलोचना हो रही है.

bottom of page