top of page

भूख हड़ताल जारी रखेंगे Navalny

इज़वेस्तिया अख़बार में सोमवार को छ​पी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ नावल्नी को अब सिक वॉर्ड में शिफ़्ट कर दिया गया है. सांस लेने में तक़लीफ़, कफ़ और बुख़ार जैसे लक्षण की शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया है.

- Khikdi Desk

जेल की सज़ा काट रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन के आलोचक अलैक्ज़ेई नावल्नी ने अपनी गिरती तबियत के बावजूद भी भूख हड़ताल जारी रखने का फ़ैसला लिया है.


इज़वेस्तिया अख़बार में सोमवार को छ​पी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ नावल्नी को अब सिक वॉर्ड में शिफ़्ट कर दिया गया है. सांस लेने में तक़लीफ़, कफ़ और बुख़ार जैसे लक्षण की शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया है.


पीठ और पैर में गंभीर दर्द से जूझ रहे नावल्नी ने, जेल के स्टाफ़ की ओर से अपनी अनदेखी किए जाने का आरोप लगाते हुए बीते हफ़्ते भूख़ हड़ताल शुरू कर दी थी. इससे पहले उनके वार्ड में टीवी का प्रकोप भी फैला था.

bottom of page