'यूरोप और अमेरिका से बातचीत का सही समय नहीं': ईरान
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबजादेह ने कहा, कि हाल में अमेरिका और तीन यूरोपीय शक्तियों के जिस तरह के बयान और कदम रहे हैं उसे देखते हुए ईरान को नहीं लगता कि यह किसी भी अनौपचारिक बातचीत के लिए सही समय है.
- Khidki Desk

ईरान ने कहा है कि वह विश्व की प्रमुख ताकतों के साथ अपने 2015 के परमाणु समझौते को पुनर्जीवित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ अभी कोई भी अनौपचारिक बैठक नहीं करने वाला है.
ईरान का कहना है वह ऐसा कोई भी कदम तभी उठाएगा, जब तक कि वाशिंगटन उस पर लगाए गए सभी एकतरफा प्रतिबंधों को उठा नहीं लेता.
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबजादेह ने रविवार को ईरानी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, कि हाल में अमेरिका और तीन यूरोपीय शक्तियों के जिस तरह के बयान और कदम रहे हैं उसे देखते हुए ईरान को नहीं लगता कि यह किसी भी अनौपचारिक बातचीत के लिए सही समय है.
जैसा कि यूरोपीय संघ के विदेश नीति मामलों के प्रमुख ने हाल में सुझाव दिया था. इसके जवाब में अमेरिका ने कहा कि यह निराश करने वाला बयान है, लेकिन हम भविष्य में किसी भी सार्थक कूटनीति का हिस्सा बनने को तैयार हैं, जिससे कि 2015 के परमाणु करार की शर्तों के पालन के लिए आपसी सहमति बन सके.