top of page

बिहार में शराब के बाद अब 'पान मसाला' बैन

यह प्रतिबंध बिहार के अलग अलग ज़िलों से उठाए गए पान मसाले के सैंपल्स में मैग्नेसियम कार्बोनेट मिलने के बाद लगाया गया है.

- खिड़की डेस्क



बिहार सरकार ने पान मसाले पर अगले एक साल के लिए बैन लगा दिया है. इस बैन के लिए स्वास्थ चिंताओं का हवाला दिया गया है.


बिहार के फूड सेफ्टी कमिश्नर संजय कुमार ने कहा है, ''आज से अगले एक साल के लिए राज्य में कुल मिलाकर 12 कंपनियों के लिए खुले या पैक्ड किसी भी तरह के पान मसाले के उत्पादन, स्टोरेज़, ट्रांसपोर्टेशन, प्रदर्शन और बिक्री पर पूरी तरह प्रति​बंध लगा दिया गया है.''


स्वास्थ विभाग की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि भारतीय संविधान के तहत, किसी भी राज्य सरकार को ऐसे उत्पादों को प्रतिबंधित करने का अधिकार है ​जो कि लोगों के स्वास्थ पर नकारात्मक प्रभाव डालते हों.


यह प्रतिबंध बिहार के अलग अलग ज़िलों से उठाए गए पान मसाले के सैंपल्स में मैग्नेसियम कार्बोनेट मिलने के बाद लगाया गया है. किसी भी खद्यपदार्थ में मैग्नेसियम कार्बोनेट का इस्तेमाल 2006 के बाद से पूरी तरह से वर्जित है.


इससे पहले 1 अप्रैल 2016 से बिहार सरकार ने राज्य में शराब के उत्पाद और बिक्री में प्रतिबंध लगाया था जो कि अब तक जारी है.

bottom of page