top of page

शपथ टली, 5 वीं बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं नेतन्याहू

नेतन्याहू गुरुवार को शपथ लेने वाले थे, लेकिन घोषणा की गई है कि शपतग्रहण समारोह टाला जा चुका है.

- Khidki Desk


लगभग एक साल से चले आ रहे राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करते हुए बेंजामिन नेतन्याहू पांचवीं बार इसराएल के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वे आज यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले थे लेकिन अब इसे रविवार तक के लिए टाल दिया गया है. ग़ौर करने वाली बात है कि नेतन्याहू पूर्व सेना प्रमुख बेनी गांत्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के समर्थन से यह गठबंधन सरकार बना रहे हैं. इसराएल की संसद ने बीते हफ़्ते दो मूल कानूनों में संशोधनों को पास किया था जिसके बाद इस तरह की गठबंधन सरकार बनाने में कोई कानूनी अड़चन नहीं रह गई थी. बीती 7 मई को ही देश के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में प्रधानमंत्री पद के अयोग्य घोषित संबंधी याचिका ख़ारिज कर दी थी। इन दोनों ही घटनाओं के बाद उनके प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ़ हो गया था. इसराएल में मार्च में हुए संसदीय चुनाव में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी गुट को 58 सीटें और पूर्व सेना प्रमुख बेनी गांत्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के नेतृत्व वाले वामपंथी गुट को 55 सीटें मिली थीं. 120 सीटों वाली इजरायल की संसद में सरकार बनाने के लिए 61 सीटों की जरुरत थी. माना जा रहा है कि इसराएल के पूर्व सैन्य प्रमुख गबी अश्केनाज़ी देश के नए विदेश मंत्री होंगे और रक्षा मंत्री का पद स्वयं बेनी गांतज़ संभालेंगे. जानकार मान रहे हैं कि इस गठबंधन सरकार को कई मुद्दों पर अंर्तविरोधों को साधते हुए चलना होगा जिसके नतीजे बहुत दिलचस्प हो सकते हैं.

bottom of page