top of page

ठंड में बिजली कटौती के आरोपी अधिकारियों ने दिए इस्तीफ़े

पिछले हफ़्ते ख़तरनाक बर्फ़ीले तूफ़ान के दौरान Texas में क़रीब 40 लाख घरों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई थी और कुछ घरों में तो कई दिनों तक कड़ाके की सर्दी से राहत पाने के लिए बिजली के उपकरणों ने काम नहीं किया.

- Khidki Desk

Representative Image

अमेरिका के Texas राज्य में भीषण ठंड के बीच बिजली की आपूर्ति में लापरवाही के आरोपों से घिरे संकटग्रस्त बिजली ग्रिड संचालन बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है.


पिछले हफ़्ते ख़तरनाक बर्फ़ीले तूफ़ान के दौरान क़रीब 40 लाख घरों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई थी और कुछ घरों में तो कई दिनों तक कड़ाके की सर्दी से राहत पाने के लिए बिजली के उपकरणों ने काम नहीं किया.


टेक्सास में इस संकट की शुरुआत के बाद से पहली बार ये इस्तीफ़े हो रहे हैं. वहीं, मामले में अभी और कर्मियों को हटाए जाने की मांग उठ रही है. पद छोड़ रहे पांच निदेशकों में ग्रिड के प्रमुख सैली टॉलबर्ग भी शामिल हैं. ये सभी टेक्सास के बाहर के रहने वाले हैं. बुधवार से इन सभी का इस्तीफ़ा प्रभावी हो गया है.



bottom of page