top of page

हॉंग कॉंग में गिरफ़्तार होंगे 6 एक्टिविस्ट

इन कार्यकर्ताओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.

- Khidki Desk

चीन के सरकारी मीडिया सीसीटीवी के मुताबिक़ हांगकांग में पुलिस ने, चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का उल्लंघन करने के संदेह में निर्वासन में रह रहे कई लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का आदेश दिया है.


सीसीटीवी ने शुक्रवार को कहा कि विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत करने और अलगाववाद के संदेह में 6 लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को नये राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत आजीवन जेल की सजा भी हो सकती है.


गिरफ़्तार किए जाने वाले वारेंट में हांगकांग में रह रहे 5 लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं नाथन लॉ, वेन चैन का-कुई, ऑनकस लाउस, साइमन चेंग और रे वोंग तोई-यूंग समेत एक अमेरिकी नागरिक सैमुअल चू का नाम भी शामिल है.


हालांकि हांगकांग पुलिस ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन अगर ये गिरफ़्तारियां की जाती है, तो यह पहली बार होगा कि शहर की पुलिस नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में दी गई एक्स्ट्रा टैरिटोरियल शक्तियों का इस्तेमाल करेगी और उन कार्यकर्ताओं की भी गिरफ़्तारी करेगी जो अर्ध-स्वायत्त चीनी क्षेत्र में नहीं हैं.

bottom of page