ऑस्कर्स में होगी देरी
कोरोना की वजह से अगले साल ऑस्कर्स में होगी दो महीने की देरी, एकेडमी ने बदले कुछ नियम.
- Khidki Desk

कोरोना वायरस की वजह से ठप पड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री को हर साल फ़रवरी में होने वाले एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए अगले साल दो महीने और इंतज़ार करना होगा.
93वीं एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह में आठ हफ़्ते की देरी होगी और ये फ़रवरी में होने की जगह अप्रैल 2021 में आयोजित किए जाएंग. इसके अलावा एकेडमी ने कई नियम भी बदले हैं.
कुछ दिन पहले ही ख़बरें आई थी कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज़ इवेंट को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रही है.
एकेडमी के प्रेसिडेंट डेविड रूबन और सीईओ डॉन हडसन ने कहा है कि यह फ़ैसला इसलिए किया गया है ताकि फ़िल्म निर्माताओं को किसी ऐसी चीज की सज़ा न भुगतनी पड़े जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. रिलीज़ में देरी की वजह से अब कटऑफ डेट को भी दो महीने आगे फ़रवरी तक बढ़ा दिया गया है.
इससे पहले एकेडमी ने ऑस्कर्स 2021 के लिए नियमों और योग्यता को लेकर बदले गए नियमों का ऐलान किया था. अब स्ट्रीमिंग सर्विसेज़ की फ़िल्में भी ऑस्कर्स की रेस में शामिल हो पाएंगी. हालांकि यह कोरोना वायरस को देखते हुए बनाया गया अस्थायी नियम है. इस बार साउंड मिक्सिंग और साउंड एडिटिंग कैटेगरी एक साथ हो जाएंगी, जिससे कुल कैटेगरी 23 हो जाएंगी.