top of page

'गड़बड़ कर सकती है अर्थव्यवस्था खोलने की हड़बड़ी'

संक्रामक रोगों के अमेरिकी प्रमुख ने दी चेतावनी अर्थव्यवस्था को खोलने की हड़बड़ी बढ़ा सकता है प्रकोप.

- Khidki Desk

अमेरीकी सरकार में संक्रामक रोगों के शीर्ष विशेषज्ञ डॉ. एथॉनी फौसी ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका में आर्थिक गतिविधियों को बहुत जल्दी खोलने की हड़बड़ी की गई तो कोरोनावायरस के संक्रमण के और भयानक तरीक़े से फ़ैलने का ख़तरा है. फौसी ने यह बात सिनेट कमेटी ऑफ़ हेल्थ, एजुकेशन, लेबर एंड पेंशन के साथ एक विडियो कॉंफ्रेंसिंग में कही है. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई संशय नहीं है कि अगर सबसे ​बढ़िया हालात भी रहे तो भी जब आप रियायतों में ​ढील देंगे तो कुछ मामले फिर से उभरेंगे ही. और अगर बिना सख़्त दिशानिर्देश जारी किए गए दोबारा से चीज़ों को खोलने की जल्दबा​ज़ी दिखाई जाएगी तो नए मामलों में आने वाला उभार, प्रकोप भी बन सकता है. और इसके परिणाम गंभीर साबित होंगे. इधर अमेरिकी सरकार लॉकडाउन से हुए आर्थिक नुक़सान के बीच अब जोख़िम उठाते हुए भी अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने की कोशिश कर रही है. इस बीच इस चेतावनी के गहरे मायने हैं.

bottom of page