एयरपोर्ट पर 14 दिन क्वारंटीन रहेंगे यात्री
कोराना वायरस से हुए आर्थिक नुक़सान से निपटने के लिए अब सरकारें अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को खोल रही हैं ऐसे में ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण से एहतियात के लिए ये क़दम उठाया जा रहा है.
- News Khidki

अगली ख़बर ब्रिटेन से है जहां कोरोना संक्रमण को काबू करने की पहल करते हुए सरकार ने अपने देश में दाख़िल होने वाले हर अंतरराष्ट्रीय यात्री के लिए 14 दिन के क्वारंटीन की पेशकश की है. ख़बरों के अनुसार ये नया नियम 8 जून से लागू होगा.
हालांकि यह नियम स्वास्थ्य और कृषि कर्मचारियों और माल और सड़क ढुलाई में काम करने वाले लोगों पर लागू नहीं होगा. आयरलैंड से आने वाले यात्रियों को भी इससे छूट मिलेगी.
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल का कहना है कि यह नियम संक्रमण की दर को कम करने और दूसरी लहर को रोकने के लिए लाया जा रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिकांश लोग इन नियमो का पालन करेंगे. हालांकि अपनी सेवाएं दोबारा शुरू करने की कोशिशों में विमान उड्डयन उद्योग ने इस पहल का विरोध किया है.