हज़रात! जन्नत यही 'फूलों की घाटी' है...!
दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक 'फूलों की घाटी' यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर स्थल 'नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान' का एक भाग है. अभी कुछ दिन पहले ही घाटी के ट्रेक से ट्रेकर्स का एक दल वापस लौटा है। देखिए दल के सदस्य हितेश पाठक के कैमरे से कुछ चुनिन्दा तस्वीरें.