top of page

लंदन में पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प, 107 गिरफ़्तार

यह झड़प 'किल द बिल' प्रदर्शन के दौरान हुई है. इस बिल के तहत पुलिस की शक्तियों में बेतहाशा इजाफ़ा किया जा रहा है.

- Khidki Desk


पुलिस की शक्तियां बढ़ाने संबंधी सरकार की योजनाओं के खिलाफ लंदन में हुए 'किल द बिल' प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई.

इसके बाद कम से कम 107 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस पर हथियारों से हमले किए गए.


बताया जा रहा है कि शनिवार से लेकर र​विवार तक ब्रिटेन के कई शहरों में लोगों ने भारी तादाद में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.


रविवार को लंदन में हुई झड़प में 10 अधिकारी घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पुलिस पर हमला करने और शांति भंग करने समेत विभिन्न अपराधों के लिए 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस की शक्तियां बढ़ाने से संबंधित विधेयक के खिलाफ ब्रिटेन में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं, जिन्हें 'किल द बिल नाम दिया गया है.


bottom of page