top of page

185 कछुओं की तस्करी में पुलिसकर्मी गिरफ़्तार


विशाल कछुओं की एक विलुप्तप्राय प्रजाति के इन छोटे छोटे बच्चों को एक प्लास्टिक में लपेटकर एक सूटकेस में रखा गया था और उन्हें गैलापागोस आइलैंड से तस्करी कर बाहर ले जाने की योजना थी.

- Khidki Desk

Representative Image

एक्वाडोर के अधिकारियों ने एक पुलिस अधिकारी को 185 नन्हे कछुओं की तस्क़री के आरोप में गिरफ़्तार किया है.


विशाल कछुओं की एक विलुप्तप्राय प्रजाति के इन छोटे छोटे बच्चों को एक प्लास्टिक में लपेटकर एक सूटकेस में रखा गया था और उन्हें गैलापागोस आइलैंड से तस्करी कर बाहर ले जाने की योजना थी.


अधिकारियों ने बताया कि Seymour Airport में एक रुटीन चैक के दौरान एक्सरे स्कैनिंग के दौरान इस सूटकेस में से कछुओं की बरामदगी हुई.

एक्वाडोर के पर्यावरण मंत्रालय ने एक बयान में बताया है कि इनमें से 10 कछुए मरी हुई हालत में मिले वहीं 5 की मौत बाद में हो गई थी.


इस बयान में बताया गया है कि इस सिलसिले में पुलिस अधिकारी ​निक्शन एलेजेंड्रो को गिरफ़्तार किया गया है और उन पर वन्य जीव जंतु के ख़िलाफ़ अपराध के आरोपों के तहत मुक़दमा चलाया जाएगा जिसके तहत उन्हें 3 साल जेल की सज़ा सुनाई जा सकती है.



bottom of page