top of page

ग्रीस में तगड़ा भूकम्प

यह भूकम्प 10 किलोमीटर की गहराई में था और ऐपीसेंटर Elassona शहर के दक्षिण की ओर 20 किलो​मीटर दूर था.

- Khidki Desk


बुधवार को ग्रीस के मध्य क्षेत्र में 6.3 मैग्निट्यूड के एक तगड़े भूकम्प के झटके को महसूस किया गया है, इसके बाद से अफ़रा मफ़री मच गई और लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागे.


European Mediterranean Seismological Centre (EMSC) ने बताया है कि यह भूकम्प 10 किलोमीटर की गहराई में था और ऐपीसेंटर Elassona शहर के दक्षिण की ओर 20 किलो​मीटर दूर था.


हालांकि अब तक भूकम्प के झटकों के बाद से किसी की भी मौत की ख़बर नहीं है लेकिन अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे घरों के बाहर ही बने रहें क्योंकि अभी आफ़्टर शॉक्स का ख़तरा बरक़रार है.



bottom of page