'अमेरिका में हो रहा 'घरेलू आतंकी गतिविधियों' में तेज़ी से इजाफ़ा'
अमेरिकी सीनेट में एक सुनवाई के दौरान बोलते हुए FBI के डायरेक्टर Christopher Wray ने कहा, कि 6 जनवरी को कैपिटॉल हिल पर पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने जो उत्पात मचाया था वह चरमपंथियों के लिए एक प्रेरणा बन रही है.
- Khidki Desk

अमेरिकी सुरक्षा ऐजेंसी FBI के डायरेक्टर Christopher Wray ने कहा है कि बीते कुछ समय में अमेरिका में आंतरिक आतंकी गतिविधियों में तेज़ी से इजाफ़ा हुआ है.
मंगलवार को अमेरिकी सीनेट में एक सुनवाई के दौरान बोलते हुए Wray ने कहा, कि 6 जनवरी को कैपिटॉल हिल पर पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने जो उत्पात मचाया था वह चरमपंथियों के लिए एक प्रेरणा बन रही है.
उन्होंने बताया कि अभी FBI में तक़रीबन 2000 घरेलू आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच चल रही है जिनमें से 1400 मामले 2020 के आख़िरी दिनों में दर्ज हुए हैं.
नस्लवाद से प्रेरित मामलों में भी 2017 के बाद से तीन गुना अधिक गिरफ्तारियां हुई हैं.
FBI प्रमुख ने कैपिटॉल हिल पर हुए हमले को पहली बार ''घरेलू आतंकवाद' बताते हुए कहा कि''यह हमला कई आतंकी चरमपंथियों के लिए एक प्रेरणा बन सकता है.''