top of page

लीबिया में विद्रोहियों ने GNU को सौंपी सत्ता

Government of National Unity यानि GNU को संयुक्त राष्ट्र की ओर से समर्थन वाली एक प्रक्रिया के ज़रिए बनाया गया है. यह उत्तरी अफ़्रीका के इस देश में दशकों से जारी उथलपुथल को ख़त्म करने की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ताज़ा पहल है.

- Khidki Desk

Abdelhamid Dbeibah (PC: Twitter)

लीबिया के पूर्वी हिस्से के प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर नए एक्जिक्यूटिव को सत्ता सौंप दी है जिसका मक़सद युद्ध से बंट चुके इस देश का एकीकरण करना और इस साल के आख़िर तक देश में चुनाव करवाना है.


मंगलवार को लीबिया के दूसरे सबसे बड़े शहर Benghazi बेनग़ाज़ी में यह सत्ता हस्तानान्तरण हुआ जो कि अब तक पूर्वी प्रशासन का हिस्सा था.


Government of National Unity यानि GNU को संयुक्त राष्ट्र की ओर से समर्थन वाली एक प्रक्रिया के ज़रिए बनाया गया है. यह उत्तरी अफ़्रीका के इस देश में दशकों से जारी उथलपुथल को ख़त्म करने की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ताज़ा पहल है.


त्रिपोली से सत्ता चला रही Government of National Accord और उसके समानांतर पूर्वी इलाक़े में सत्ता में क़ाबिज़ साइरेनाइका इलाक़े से शासन कर रही सरकार, दोनों की जगह पर अब अंतरिम प्रधानमंत्री अब्दुल हामिद दबीबाह के नेतृत्व वाली जीएनयू सरकार में आएगी. इस अं​तरिम सरकार को इस साल के आख़िर तक देश में चुनाव कराकर एक सर्वसम्मत सरकार का गठन करना है.



bottom of page