top of page

Ecuador में जेल में दंगे, 50 की मौत

सोमवार की देर रात तीन अलग-अलग जेलों में गिरोहों के बीच बंदूकों और चाकुओं से संघर्ष हुआ.
Representative Image

एक्वाडोर में तीन जेलों में बड़े पैमाने हुए दंगों में तकरीबन 50 से ज़्यादा क़ैदी मारे गए हैं और दर्जनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसके बाद वहां जेलों में हाई अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ सोमवार की देर रात तीन अलग-अलग जेलों में प्रतिस्पर्धी गिरोहों के बीच बंदूकों और चाकुओं से संघर्ष हुआ.


अधिकारियों ने बताया कि तीन शहरों गुआयाकिल, क्वेंका और लैटाकुंगा की जेलों में कैदियों के बीच दंगे भडक गए. उन्होंने जेल के गार्डों को बंधक बना लिया.


पुलिस विभाग के कमांडर पैटरिसियो कैरिलो ने मंगलवार को घटना के बारे में टवीट कर बताया कि उन जेलों में फिर से नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है.


स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि जेल के बाहर एंबुलेंस की कतारें देखी गईं और कैदियों के परिजन अपनों का हाल जानने जेल के बाहर देखे गए.

bottom of page