इराक़ में सैन्य हवाईअड्डे पर दागे गए रॉकेट
इराक़ी सेना ने एक बयान में कहा कि हमले में कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ और सुरक्षा बलों ने मिसाइलों के लिए इस्तेमाल किए गए लॉन्च पैड का पता लगा लिया है.
- Khidki Desk

पश्चिमी इराक़ में अमेरिकी गठबंधन बलों की मौजूदगी वाले एक सैन्य हवाईअड्डे को निशाना बनाकर बुधवार को कम से कम 10 रॉकेट दागे गए.
गठबंधन सेना के प्रवक्ता कर्नल वायने मारोटोे ने बताया कि अनबार प्रांत के ऐन अल-असद सैन्य हवाईअड्डे पर सुबह सात बजे रॉकेट दागे गए.
किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
इराक़ी सेना ने एक बयान में कहा कि हमले में कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ और सुरक्षा बलों ने मिसाइलों के लिए इस्तेमाल किए गए लॉन्च पैड का पता लगा लिया है.
अमेरिका ने पिछले सप्ताह सीरिया-इराक की सीमा के पास ईरान समर्थित मिलिशिया संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे, जिसमें मिलिशिया के एक सदस्य की मौत हो गई थी.
अमेरिका के उस हमले के बाद यह पहला हमला है. अमेरिकी हमले के बाद से जवाबी हमले की आशंका जताई जा रही थी.