कोरोना के चलते सउदी करेगा नागरिकों की जेब पर वार
इस बयान में कहा गया है कि यह क़दम कोरोनावायरस के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतों में आई गिरावट और बाज़ार में आई मंदी के कारण लिया जा रहा है.
- Khidki Desk

कोरोना वायरस की तबाही के बीच सउदी अरब अपने नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों की जेब पर तगड़ा वार करने जा रहा है. सउदी अरब की सरकारी न्सूज़ एजेंसी में जारी एक बयान में वित्त मंत्री मोहम्मद अल— जदान ने घोषणा की है वह अपने वैल्यू एडेड टेक्स में तीन गुना इजाफ़ा कर रहे हैं और सरकारी कर्मचारियों के जीवन यापन भत्ते को स्थगित कर रहे हैं. बयान में कहा गया है,
''जीवन यापन भत्ता 1 जून से स्थगित कर दिया जाएगा, और 1 जुलाई से वैल्यू ऐडेड टेक्स को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया जाएगा.''
इस बयान में कहा गया है कि यह क़दम कोरोनावायरस के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में तेल की क़ीमतों में आई गिरावट और बाज़ार में आई मंदी के कारण लिया जा रहा है.