top of page

सऊदी ने की हुतियों को युद्ध वीराम की पेशकश

सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा कि युद्धवीराम की यह योजना संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में चलेगी.

- Khidki Desk

PC : Twitter Handle @FaisalbinFarhan

सऊदी अरब ने सोमवार को यमन के हुती विद्रोहियों को देश में सालों से चल रहे युद्ध को रोकने के लिए संघर्षविराम योजना की पेशकश की है.


सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने कहा कि यह योजना संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में चलेगी. सोमवार को संवाददाताओं से बात करते हुए सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सउद ने रियाद में कहा कि इस प्रस्ताव में युद्ध के पूरे परिदृश्य का ध्यान रखा गया है.

इसलिए विद्रोहियों के नियंत्रण वाले राजधानी सना के एक बड़े हवाईअड्डे को खोलने की मंजूरी भी दी गई है.


साथ ही उन्होंने कहा कि सऊदी अरब अपनी सीमाओं, नागरिकों और infrastructure की हिफ़ाज़त के लिए प्रतिबद्ध है. वह हूतियों के किसी भी आक्रमण का मजबूती से जवाब देगा.


अदन में मौजूद यमन की सरकार ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है, जबकि हूतियों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. रियाद को चाहिए कि वह अपना हमलावर रवैया छोड़े और राजधानी सना समेत अहम बंदरगाहों की घेराबंदी पूरी तरह ख़त्म करे.



bottom of page