top of page

कश्मीरी अभिव्यक्ति की क़ैदगाह: शेहला रशीद ट्वीट विवाद

जेएनयू आंदोलन के बाद उभरी कश्मीरी नेत्री शेहला रसीद ने कश्मीर के हालातों पर 10 प्वाइंट्स बताते हुए ट्वीट्स किए. इन ट्वीट्स् में लगाए गए आरोपों को भारतीय सेना ने ख़ारिज़ किया है. वहीं सुप्रीमकोर्ट के एक वक़ील अलख आलोक श्रीवास्तव ने शेहला रशीद के ख़िलाफ इस मामले एक आपराधिक शिकायत दायर की है, जिसमें कथित तौर पर भारतीय सेना और भारत सरकार के ख़िलाफ फ़र्ज़ी ख़बर फ़ैलाने के आरोप में उनकी ग़िरफ़्तारी की मांग की गई है.

इस पूरे मामले को वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र तिवारी सिलसिलेवार ढंग से बता रहे हैं. देखें राजेंद्र तिवारी का व्लॉग..



bottom of page