व्हाइटहाउस के बाहर चली गोलियां, ट्रम्प सुरक्षित
गोलियों की आवाज़ सुनते ही सिक्रेट सर्विस के कर्मी ट्रम्प को एस्कॉर्ट करते हुए सुरक्षित जगह पर ले गए.
- Khidki Desk

अब अगली ख़बर अमेरिका से है जहां सोमवार को व्हाइट हाउस के बाहर हुई गोलीबारी की घटना के चलते राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प को अचानक एस्कॉर्ट कर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया. उस वक़्त ट्रम्प एक ब्रीफ़िंग रूम में मीडिया के साथ थे.
कुछ मिनटों बाद ट्रम्प फिर मीटिंग रूम में वापस लौटे और मीडिया को बताया कि एक हथियारों से लैस व्यक्ति को सुरक्षा कर्मियों ने गोली मार दी है और अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने कहा,
''व्हाइट हाउस के बाहर शूटिंग हुई है. अब लगता है सबकुछ अच्छी तरह से क़ाबू में है... लेकिन बाहर सच में शूटिंग हुई और एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है. मुझे नहीं मालूत कि उस व्यक्ति की अब कैसी हालत है.''
ट्रम्प ने बताया कि इस गोली बारी में किसी और के घायल होने की ख़बर नहीं है. ट्रम्प ने सीक्रेट सर्विस की सक्रियता की तारीफ़ करते हुए कहा है कि जल्द ही घटना की जांच के बाद इस बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी.