दक्षिण अफ़्रीका में Astrazeneca की Covid वैक्सीन पर रोक
दक्षिण अफ़्रीका में कोरोना के अब तक 15 लाख मामले दर्ज हुए हैं और 46 हज़ार लोंगों की मौत दर्ज की गई है.
- Khidki Desk

कोविड के नए वेरिएंट में ऑक्सफ़ोर्ड-ऑस्ट्रेज़ेनेका की वैक्सीन के 'निराशाजनक' परिणामों के सामने आने के बाद, दक्षिण अफ़्रीका ने देश में इसके इस्तेमाल को रोक दिया है.
वैज्ञानिकों ने कहा है कि 2000 लोगों में किए गए ट्रायल में माइल्ड और मॉडरेट केसेज़ में यह वेक्सीन 'न्यूनतम सुरक्षा' देने में ही कामयाब रही है. हालांकि वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि गंभीर मामलों यह वेक्सीन अब भी प्रभावी होगी.
दक्षिण अफ़्रीका में कोरोना के अब तक 15 लाख मामले दर्ज हुए हैं और 46 हज़ार लोंगों की मौत दर्ज की गई है.