कश्मीरी पत्रकार के जर्मनी जाने पर रोक
गिलानी ने बताया कि उन्होंने उस अधिकारी से लिखित आदेश की प्रति दिखाने को भी कहा लेकिन उन्हें इसके लिए इनकार कर दिया गया. अधिकारी ने उनसे कहा कि उन्हें ''कश्मीर के मौजूदा हालातों के चलते रोका जा रहा है. और वह ऊपर से आए आदेशों का पालन कर रहा है.''

जर्मनी के अंतराष्ट्रीय प्रसारक डॉयचे वेले की ओर से बॉन शहर में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में भाग लेने जा रहे डॉयचे वेले से जुड़े एक कश्मीरी पत्रकार गौहर गिलानी को इमीग्रेशन के अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक लिया.
गिलानी ने अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें, ''मैंने चेक इन कर लिया था, और इंमिग्रेशन पर स्टाफ ने मुझसे कहा कि मैं उनके साथ एक कमरे में चलूं, जहां एक अधिकारी ने, जिन्होंने अपना परिचय अभिषेक के तौर पर कराया, मुझसे कहा कि उन्हें ऐसे निर्देश मिले हैं कि मुझे देश छोड़ने की अनुमति ना दी जाए.''
गिलानी ने बताया कि उन्होंने उस अधिकारी से लिखित आदेश की प्रति दिखाने को भी कहा लेकिन उन्हें इसके लिए इनकार कर दिया गया. अधिकारी ने उनसे कहा कि उन्हें ''कश्मीर के मौजूदा हालातों के चलते रोका जा रहा है. और वह ऊपर से आए आदेशों का पालन कर रहा है.''
कश्मीर में अनुच्छेद 370 में किए गए बदलावों के बाद कश्मीर घाटी में हालात सामान्य नहीं हैं और विभिन्न अंतराष्ट्रीय संस्थाओं की नज़र लगातार कश्मीर पर बनी हुई है. इससे पहले, आइएएस की नौकरी छोड़कर राजनेता बने कश्मीर के शाह फैसल को भी आईजीआई एयरपोर्ट में रोक लिया गया था जब वे बोस्टन यूएसए जा रहे थे.