top of page

परिवहन मंत्री ने ली रेल हादसे की पूरी जिम्मेदारी और देंगे इस्तीफ़ा

ताइवान के ​बीते 40 सालों के इतिहास में यह सबसे भयानक रेल हादसा था जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी.

- Khidki Desk

ताइवान में हुए भीषण रेल हादसे के बाद ताइवान के परिवहन मंत्री लिन चिया-लुंग ने फ़ेसबुक पेज़ पर जारी एक बयान में कहा है कि वे इस हादसे की पूरी ज़िम्मेदारी लेते हैं और वे राहत कार्य के ख़त्म हो जाने के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे देंगे.


लुंग के साथ ही उस कंस्ट्रक्शन साइट के मैनेजर ने भी अपनी ग़लती स्वीकारी है जिसके ट्रक के रेल की पटरी पर आ जाने के चलते यह हादसा हुआ था.


ताइवान के ​बीते 40 सालों के इतिहास में यह सबसे भयानक रेल हादसा था जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी.


8 डिब्बों वाली तक़रीबन 500 यात्रियों से भरी एक एक्सप्रेस ट्रेन, शुक्रवार को पूर्वी शहर हुआलिएन के पास एक ट्रक से जा भिड़ी और पटरी से उतर कर एक सुरंग में जा घुसी थी.


इस दुर्घटना से ट्रेन के अगले डिब्बे छतिग्रस्त हो गए थे.


bottom of page