नहीं खुलेगा ताज, करना होगा इंतज़ार
7 जुलाई से सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों के साथ ताज महल को फिर से लोगों के लिए खोले जाने की योजना थी.
- Khidki Desk

कोरोनावायरस की वजह से पिछले क़रीब तीन महीने से बंद पड़े ताज महल को खोलने की ख़बरे पिछले हफ़्ते छाई रही. 7 जुलाई से सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों के साथ ताज महल को फिर से लोगों के लिए खोले जाने की योजना थी.
लेकिन रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ने की दर को देखते हुए अब प्रशासन ने इसे फिर से अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है. भारत में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार हो रही बृद्धि के चलते यह क़दम उठाया गया है.
रविवार को भारत में कोरोना वायरस के क़रीब चौबीस हज़ार आठ सौ पचास नए मामले मामले आये और क़रीब 600 मौतें दर्ज़ की गई.
नए मामलों के साथ भारत में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 673,165 पहुँच गयी है जो विश्व में अमेरिका और ब्राज़ील के बाद तीसरे सबसे ज्यादा है.