top of page

तालिबान की अमेरिका को धमकी

शुक्रवार को तालिबान ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी सैनिक मई तक नहीं गए तो उन्हें 'अपने मुल्क़ को आज़ाद कराने के लिए हथियारबंद संघर्ष और ज़िहाद शुरू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.'

- Khidki Desk


तालिबान ने धमकी दी है कि अगर तय समयसीमा यानी 1 मई तक अमेरिकी सैनिकों ने अफ़ग़ानिस्तान नहीं छोड़ा तो वह उनके ख़िलाफ़ पहले की तरह ही हमले फिर से शुरू कर देगा.


शुक्रवार को तालिबान ने अपने बयान में कहा कि अमेरिकी सैनिक मई तक नहीं गए तो उनको अपने मुल्क़ को आज़ाद कराने के लिए हथियारबंद संघर्ष और ज़िहाद शुरू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.


तालिबान का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के गुरुवार को दिए उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था, ''अमेरिका के आखिरी सैनिक को तय समय के अंदर निकाल सकना मुश्किल दिख रहा है. यहां लंबे समय तक रुकने की कोई हमारी कोई मंशा नहीं है. हम चले जाएंगे, लेकिन बड़ा सवाल है कि कब.'' यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकी सैनिक अगले साल तक रहेंगे, उन्होंने कहा था कि इन हालात में तो बिल्कुल नहीं.

bottom of page