इसराएली जहाज़ में हुए धमाके से इसराएल और ईरान तनातनी
ओमान की खाड़ी में इसराएल के एक जहाज़ में हुए रहस्यमयी धमाके के बाद से इसराएल और ईरान के बीच आरोप प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है.
- Khidki Desk

इसराएल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ओमान की खाड़ी में अपने एक जहाज़ में हुए धमाक़ों के लिए ईरान पर दोष मढ़ा है.
उन्होंने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा, ''इसराएल के सबसे बड़े दुश्मन ईरान ने हमारे जहाज़ पर हमला किया है और हम इसका ज़ोरदार जवाब देंगे.''
नेतन्याहू ने इजराइल के पब्लिक ब्रॉडकास्टर ‘कान’ से बातचीत करते हुए ईरान पर यह आरोप लगाया.
शुक्रवार को ओमान की खाड़ी में इजराइली स्वामित्व वाले एक जहाज़ एमवी हेलियोस रे में रहस्यमयी तरीके से उस वक्त विस्फोट हुआ जब वह सिंगापुर जा रहा था.
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के मुताबिक इस धमाके में चालक दल को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा था लेकिन जहाज में चार छेद हो गए थे.
इधर, ईरान के विदेश मंत्रालय ने इसराएल के इस दावे को पूरी तरह खारिज़ कर किया है. ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि नेतन्याहू की हालिया टिप्पणी ईरान के बारे में उनके जुनूनी व्यवहार से उपजी है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने सोमवार को तेहरान में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, इन आरोपों के स्रोत में विश्वसनीयता की बेहद कमी है.