top of page

अफ़ग़ानिस्तान के अस्पताल में आतंकी हमला, 4 लोगों की मौत

हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है.

- Khidki Desk

Representative Image

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी हिस्से में एक अस्पताल के मैटरनिटी विंग में हुए कथित आतंकी हमले में 4 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने अस्पताल में पहले दो धमाकों और बाद में गोलीबारी की आवाज़ें सुनीं. जिस समय ये हमला हुआ, उस समय अस्पताल में स्टॉफ के 140 लोग अंदर ही थे. यह अस्पताल मेडिकल सन्स फ्रंटियर्स की ओर से चलाया जाता है और इसमें पीछे ही एक गेस्ट हाउस है, जिसमे कुछ विदेशी ठहरे हुए हैं. उधर काबुल के ही पूर्वी हिस्से में एक और हमले की ख़बर है जिसमें 21 लोग मारे गए हैं. यह हमला तब हुआ जब एक शवयात्रा के दौरान लोग जमा थे. इन दोनों ही हमलों में दर्जनों लोग घायल हुए जिनकी संख्या बढ़ सकती है. इन दोनों ही हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. तालिबान ने इस हमले में अब तक अपना हाथ होने से इनकार किया है.

bottom of page