ओबामा पर ट्रम्प का पलटवार. कहा, ''पकड़े गए ओबामागेट!'
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक़ ओबामा की कॉंफ्रेंस कॉल के लीक होने के बाद, जिसमें उन्होंने ट्रम्प की आलोचना की थी, अब ट्रम्प ने ओबामा पर पलटवार किया है.
- Khidki Desk

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक़ ओबामा की उस कॉंफ्रेंस कॉल के लीक होने के बाद, जिसमें उन्होंने ट्रम्प प्रशासन के कोरोनावायरस से निपटने के तरीक़ों को अफ़रा तफ़री भरी तबाही मचा देने वाला कहा था, अब डोनल्ड ट्रम्प ने अपने ट्वीटर हैंडल पर प्रतिक्रिया दी है. ट्रम्प ने कहा, ''वह पकड़े गए, ओबामा गेट!
ट्रम्प ने यह कमेंट अपने एक प्रशंसक के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा जिसमें कहा गया था,
''बराक़ हुसैन ओबामा ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जो कि कभी अपने उत्तराधिकारी के ख़िलाफ़ इस तरह बोले हों। यह डेकोरम और डिसेंसी की लंबी परंपरा के ख़िलाफ़ है. लेकिन क्या किसी को आश्चर्य होना चाहिए? क्या ट्रम्प ओबामा से जलते हैं? मुझे इस पर गंभीरता के साथ शक है.''
ट्रम्प ने इस सिलसिले में और भी कई ट्वीट किए हैं जिनमें उन्होंने ओबामा पर कई आरोप लगाए हैं जिनमें से एक में कहा गया है कि ओबामा, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ़्लिन और रूस के राजनयिक सर्गेई किस्ल्याक के बीच 2016 में फ़ोन पर हुई बातचीत के बारे में जानते थे, जिसे ट्रम्प ने इम्पीचमेंट स्कैम कहा है. इससे पहले ट्रम्प हुकूमत जिस तरह कोरोना वायरस से निपटने की कोशिश कर रही है उसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 'पूरी तरह अफ़रा तफ़री भरी तबाही वाला बताया था. पिछले सालों में अपने कार्यकाल के पूरा होने के बाद ओबामा को सक्रिय तौर पर इस तरह की राजनीतिक टिप्पणियों से परहेज़ करते देखा गया है. लेकिन शुक्रवार को अपने कार्यकाल के दौरान जिन अधिकारियों कर्मचारियों के साथ उन्होंने काम किया था उनके संगठन ओबामा एल्मनाई एसोसिएशन के साथ एक टेली कॉंफ्रेंसिंग करते हुए ओबामा ने ट्रम्प प्रशासन पर यह टिप्पणी की थी जो बाद में लीक हो गई. ट्रम्प प्रशासन ने कोरोना के प्रकोप पर शुरुआत से ही जिस तरह की लापरवाही बरती है उस पर सवाल उठाते हुए इस बयान में ओबामा ने कहा है,
''यही कारण है इस वैश्विक संकट की घड़ी में इससे जूझना इतना कठिन और अफ़रा तफ़री भरा हो गया है. हालांकि कोई बेहतर सरकार होती तो यह बुरा होना था. लेकिन इन हालातों में यह पूरी तरह अफ़रा तफ़री से भरी तबाही वाला हो गया है क्योंकि सराकरा का माइंड सेट है कि 'इसमें मेरे लिए क्या रखा है' या फिर 'हर किसी से उलझ जाओ'. जब हमारी सरकार की ऐसी मानसिकता होगी तौर और क्या होगा?''