top of page

ट्रम्प का हास्यास्पद दावा, 'दीवार ने रोका कोरोना'


दुनिया भर में कोरोना संक्रमण और मौतों में शीर्ष पर मौजूद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने मैक्सिको बॉर्डर पर बनाई गई दीवार के बारे में कहा है कि इसने अमेरिका में कोरोना संक्रमण को रोका है.

- Khidki Desk



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को मैक्सिको बॉर्डर का दौरा किया है और उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए बॉर्डर पर जो दीवार बनावाई थी, उसने अवैध प्रवासियों के साथ ही देश में कोरोना वायरस को भी आने से रोक दिया.


बेहद गर्मी के बीच ट्रम्प कुछ देर इस दीवार के बन रहे एक नए हिस्से में निरीक्षण के लिए पहुंचे यहां उन्होंने सरिया और कंक्रीट के एक स्ट्रक्चर पर अपने हस्ताक्षर भी किए.


उन्होंने कहा


"इसने कोविड-19 को रोका और इसने सब कुछ रोक दिया."

हालांकि ट्रम्प का यह दावा हास्यास्पद लग रहा है क्योंकि अमेरिका दुनिया भर में संक्रमण और संक्रमण से हुई मौतों के मामले में शीर्ष पर है. यहां अब तक 123,476 मौतें हो चुकी हैं और संक्रमण के ​कुल 24,24,492 मामले दर्ज किए गए हैं.


​बीते हफ़्ते के आख़िर में ओक्लाहोमा के टेस्ला में ट्रम्प की चुनावी रैली में बेहद कम भीड़ जुटी थी, अब ट्रम्प अपनी अगली चुनावी रैली की तैयारियों में जुटे हैं.

bottom of page