Trump नहीं बनाएंगे नई पार्टी
Conservative Political Action Conference में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उन ख़बरों को ख़ारिज किया है जिनके मुताबिक़ कहा जा रहा था कि वे एक नई पार्टी बना सकते हैं.
- Khidki Desk

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है, कि वे कोई नई पार्टी नहीं बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी सारी खबरें झूठ हैं.
उन्होंने जोड़ा कि वे और उनके समर्थक रिपब्लिकन पार्टी को ही मजबूती देने के लिए काम करेंगे, और उसे इतना मजबूत बना देंगे जितना वह पहले कभी नहीं थी.
राष्ट्रपति चुनावों में अपनी हार के बाद से ट्रम्प ने रविवार को पहली बार किसी बड़े आयोजन में बोलते हुए यह बातें रखी.
कंजरेटिव पाॅलिटिकल एक्शन काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ चरमपंथ, समाजवाद और इस तरह के विचारों के खिलाफ काम करते रहेंगे क्योंकि यह सब रास्ते कम्युनिज्म की ओर जाते हैं.
अमेरिकी कैपिटोल हिल में ट्रम्प समर्थकों के हमले के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि ट्रम्प अपनी एक नई पार्टी बना सकते हैं.