दक्षिण प्रशांत में भूकम्प से आई सुनामी
इस सुनामी से इस इलाक़े के द्वीपीय देशों को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि अधिकारियों ने सभी को इसके बारे में पहले ही स्पष्ट कर दिया था.
- Khidki Desk

गुरुवार को दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में 7.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया है, जिससे एक छोटी सुनामी पैदा हुई.
इस सुनामी से इस इलाक़े के द्वीपीय देशों को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि अधिकारियों ने सभी को इसके बारे में पहले ही स्पष्ट कर दिया था.
ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो ने एक ट्वीट में सुनामी की पुष्टि करते हुए Lord Howe Island के लिए ख़तरे की चेतावनी जारी कर दी थी. यह आइलैंड ऑस्ट्रेलिया की मुख्य भूमि से लगभग 550 किमी पूर्व में मौजूद है.
भूकम्प के बाद New Zealand, New Caledonia, Vanuatu और दूसरे देशों के लिए भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था.