आर्थिक संकट से जूझ रहा संयुक्त राष्ट्र का खाद्य विभाग
Updated: Jun 20, 2020
वैश्विक परिवहन को 2020 में जारी रखने के लिए संस्था ने करीब 96.5 मिलियन अमेरिकी डालर की मांग की थी, जिसमें से उसे अब तक केवल 13.2 करोड़ अमेरिकी डालर प्राप्त हुए हैं।
khidki desk

संयुक्त राष्ट्र संगठन के खाद्य विभाग ने आगाह किया है कि अगर अगर उन्हें फंडिंग नहीं मिलती है तो कोविड19 से लड़ने के लिए मास्क, दस्तानों और जरूरी सामान के वैश्विक परिवहन को रोकना पड़ेगा।
वैश्विक परिवहन को 2020 में जारी रखने के लिए संस्था ने करीब 96.5 मिलियन अमेरिकी डालर की मांग की थी, जिसमें से उसे अब तक केवल 13.2 करोड़ अमेरिकी डालर प्राप्त हुए हैं।
संस्था मिले हुए फंड से जुलाई के तीसरे सफ्ताह के बाद वैश्विक परिवहन के कार्यक्रम को बंद करना पड़ेगा।
संयुक्त राष्ट्र संगठन के विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक अमेर दाऊदी ने एक वीडिओ प्रेस कान्फे्रंस में कहा कि जबसे महामारी शुरू हुई है इस कार्यक्रम के तहत तकरीबन 2600 मानवीय और स्वास्थ्य कर्मियों को अफ्रीका , एशिया और मध्य पूर्व में लगभग 40 जगहों में बिना किसी शुल्क के पहुंचाया गया।
उन्होंने कहा, ‘हम देख पा रहे हैं, जैसा कि दुनिया के कई हिस्सों में वायरस का संक्रमण तेजी से जारी है, ये सेवाएं और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती हैं।