बम धमाके की चपेट में आए संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिक
माली में सड़क किनारे हुए एक बम धमाके में संयुक्त राष्ट्र के तीन सैनिक मारे गए हैं जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
- Khidki Desk

माली में संयुक्त राष्ट्र के शांतिबहाली के मिशन, मिनुस्मा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि माली में सड़क किनारे हुए एक बम धमाके में संयुक्त राष्ट्र के तीन सैनिक मारे गए हैं जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मिनुस्मा के प्रमुख महमत सलेह अनादिफ़ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है,
''हमें इस आतंकवादी हरक़त के लिए ज़िम्मेदार लोगों को पहचानने की हर संभव कोशिश करनी होगी ताकि उन्हें न्याय के कटघरे में लाकर खड़ा किया जा सके. मैं माली में शांति स्थापित करेन के लिए मारे गए इन बहादुर ब्लू हेल्मेट्स के अवशेषों के सामने अपना सिर झुकाता हूं.''
इधर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतरेस की ओर से जारी बयान में भी इस हमले को 'कायराना' क़रार देते हुए कहा है कि संयुक्तराष्ट्र के शांतिदूतों पर इस तरह के हमलों को अंतराष्ट्रीय क़ानूनों के दायरे में अपराध के तौर पर लिया जाएगा.