'म्यांमार में सैन्य तख़्तापलट ख़त्म करने के लिए प्रभावी क़दम उठाए UN'
म्यांमार की संयुक्त राष्ट्र में राजदूत क्या मो टुन ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि उसे सैन्य तख़्तापलट को रोकने के लिए किसी भी तरह के ज़रूरी क़दम उठाने चाहिए.
- Khidki Desk

म्यांमार में सैन्य तख़्तापलट के बाद पूर्व सरकार के एक दूत ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि उसे सैन्य तख़्तापलट को रोकने के लिए किसी भी तरह के ज़रूरी क़दम उठाने चाहिए.
आंग सान सू की सरकार की ओर से बोलते हुए, म्यांमार की संयुक्त राष्ट्र में राजदूत क्या मो टुन ने यह अपील उस समय की है जब शुक्रवार को पुलिस ने जुंटा में सैन्य सत्ता का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर रबड़ की गोलियों और स्टन हथगोले से हमला किया.
उन्होंने म्यांमार की सेना के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने और म्यांमार के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है.
टुन ने कहा कि हमें अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से उम्मीद है कि वह सैन्य तख्तापलट को तुरंत समाप्त करने, निर्दोष लोगों पर अत्याचार रोकने, जनता के हाथ में राज्य सत्ता वापस करने और लोकतंत्र को बहाल करने के लिए सबसे मज़बूत संभव कार्रवाई करेगा.