कोविड-19: अमेरिका में सबसे अधिक मौतें
पूरी दुनिया में अब तक कोविड-19 के संक्रमण के शिकार लोगों की संख्या 1,780,315 जा पहुंची है जबकि 108,828 मौंतों और 404,031 लोग ठीक हुए हैं.
- Khidki Desk

कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौतों के मामले में अमेरिका, इटली को पीछे छोड़ अब शीर्ष पर है. यहां अब तक 20,577 लोगों की मौत की ख़बर है.
शुरूआत में चीन से फ़ैले इस संक्रमण के बाद इटली में इसका सर्वाधिक प्रभाव देखा गया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों में इटली में वायरस से हो रही मौतों में कमी आई है. इटली में अब तक 19,468 लोगों की मौत हुई है जबकि यहां कुल 152,271 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 32,534 लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका में अब तक कुल 532,879 लोगों को संक्रमण हुआ है और यहां से ठीक हो गए लोगों की संख्या 30,453 है. भारत में कुल 8,446 मामले समाने आए हैं और 288 लोगों की मौत हुई है. ठीक होने वालों की संख्या 969 है. पूरी दुनिया में अब तक कोविड-19 के संक्रमण के शिकार लोगों की संख्या 1,780,315 जा पहुंची है जबकि 108,828 मौंतों और 404,031 लोग ठीक हुए हैं.
(सभी आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus से लिए गए हैं.)