top of page

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति की प्रेस सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले व्हाइट हाउस की सुरक्षा में लगा एक सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

- Khidki Desk


अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उप-राष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इस तरह व्हाइट हाउस में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर दो हो गई है. ट्रंप ने कहा कि केटी आज अचानक कोरोना पॉजिटिव पाई गईं. उन्होंने कहा कि वह उनके संपर्क में नहीं रहे, लेकिन उप-राष्ट्रपति के संपर्क में रहीं. हालांकि, माइक पेंस का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे पहले व्हाइट हाउस की सुरक्षा में लगा एक सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति माइक पेंस का रोजाना कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया गया था. ट्रंप ने गुरुवार को स्वयं इसकी जानकारी दी थी.

bottom of page